ठंड के मौसम में जब झीलें और नदियां जम जाती हैं, तो मछली पकड़ना एक मुश्किल भरा काम हो जाता है. लेकिन कुछ लोग इस चुनौती को एक रोमांचक अवसर में बदल देते हैं. एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स जमे हुए तालाब में मछली पकड़ने का एक बेहद अनोखा और खतरनाक तरीका अपनाता हुआ दिखाई दे रहा है. यह शख्स एक चेन-सॉ (chainsaw) का इस्तेमाल करके बर्फ की कटाई करता है. सबसे पहले, वह बर्फ से ढके एक बड़े इलाके को साफ करता है, फिर चेन-सॉ से एक गोल घेरा बनाता है और उसमें छोटे-छोटे छेद करता है. वह इन छेदों में अपनी मछली पकड़ने वाली लाइन्स डालता है. हैरानी की बात यह है कि कुछ ही देर में वह कई सारी ट्राउट मछलियां पकड़ लेता है. यह वीडियो 'RAMPE' चैनल ने अपलोड किया है, जिसे अब तक 39 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.