Noida News: नोएडा के प्रेसीडियम स्कूल में शिक्षक दिवस पर 6वीं की छात्रा तनिष्का शर्मा की संदिग्ध मौत से परिवार गमगीन है. अलग-अलग वजहें बताने के बावजूद 19 दिन बाद भी सच सामने नहीं आया. अब मां ने सोशल मीडिया पर भावुक अपील की कि बेटी लौट नहीं सकती, पर आखिरी पल का सच जानना है.