अभ‍िषेक-आफरीदी इकलौते नहीं... भारत-PAK ख‍िलाड़‍ियों की 'जंग' में हर बार पड़ोस‍ियों ने मुंह की खाई

Wait 5 sec.

भारत और पाकिस्तान के क्रिकेटरों के बीच मैदान पर 'लड़ाई' का इतिहास बेहद पुराना है. दोनों ही देशों के बीच क्रिकेट मैदान में वाकयुद्ध, तनाव और आक्रामकता के कई उदाहरण हैं. एश‍िया कप सुपर-4 में हाल में अभ‍िषेक शर्मा से हार‍िस रऊफ और शाहीन शाह आफरीदी 'ओवर एग्रेस‍िव' द‍िखे.