जयंती, अपर्णा, सुगंधा शक्ति पीठ... इस मुस्लिम देश में देवी दुर्गा के सात तीर्थ, सप्तशती में भी जिक्र

Wait 5 sec.

बांग्लादेश में स्थित सात शक्तिपीठ हिंदू धर्म की शाक्त परंपरा के महत्वपूर्ण केंद्र हैं, जो देवी दुर्गा के 108 नामों से जुड़े हैं. ये शक्तिपीठ देवी सती के शरीर के अंगों से जुड़े पवित्र स्थल हैं, जिनमें जेसोरेश्वरी, सुगंधा, भवानी, जयंती, महालक्ष्मी, स्रावणी और अपर्णा शक्तिपीठ शामिल हैं.