S-500 Vs S-400 News: रूस का एडवांस एयर डिफेंस सिस्टम S-500 प्रोमेथियस लड़ाकू विमानों, ड्रोन के साथ-साथ ब्रह्मोस जैसी हाइपरसोनिक मिसाइलों तक 600 किलोमीटर की दूरी से मार गिरा सकता है. रूस ने इस डिफेंस सिस्टम के लिए भारत को कई आकर्षक ऑफर भी दिए हैं, लेकिन भारतीय सेना इसके लिए तैयार नहीं. चलिये जानते हैं इसकी वजह...