बैतूल में कर्ज न चुका पाने के चलते एक माता-पिता का मासूम बेटा ठेकेदार के पास छह साल तक बंधक रहा. जन साहस संस्था की पहल पर बैतूल प्रशासन और पुलिस ने हरदा जाकर बच्चे को मुक्त कराया. दस्तावेज की कमी के चलते गोविंद को फिलहाल छिंदवाड़ा बालगृह भेजा गया है. प्रशासन ने दस्तावेज तैयार करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.