मध्य प्रदेश के उमरिया, अनूपपुर, सीधी व सिंगरौली में खोजे जा रहे श्रीराम से जुड़े स्थल

Wait 5 sec.

डॉ. रामअवतार शर्मा मध्य प्रदेश के उमरिया, अनूपपुर, सीधी और सिंगरौली में श्रीराम से जुड़े स्थलों की खोज में हैं। उन्होंने 290 स्थलों की पहचान की है। श्रीराम वन गमन पथ पर शोध के लिए वे 48 वर्षों से कार्यरत हैं। भारत सरकार ने उनके शोध को मान्यता दी है।