BJP विधायक को चुनावी वादा याद दिलाना युवक को पड़ा भारी... मारे इतने लाठी-डंडे की टूट गएदोनों पैर

Wait 5 sec.

भाजपा विधायक को उनका चुनावी वादा याद दिलाना मतदाता को भारी पड़ गया। विधायक के समर्थकों ने मतदाता सूरज माली पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया और धमकी दी कि भविष्य में ऐसी हरकत दोबारा हुई तो जान को खतरा हो सकता है।