कनाडा की रहने वाली एक महिला की ज़िंदगी उस वक्त पूरी तरह बदल गई जब उसका ड्रीम हॉलीडे रोमांस धोखे, ब्लैकमेल और धमकियों के अंधेरे जाल में फंस गया. अलाय (Aly), जो 40 साल की उम्र में हैं, जनवरी 2022 में अपने जन्मदिन पर अकेले मेक्सिको घूमने गई थीं. वहीं उनकी मुलाकात एक रिसॉर्ट के एंटरटेनमेंट मैनेजर से हुई. जिससे आगे चलकर उन्हें प्यार हो गया मगर ये प्यार उन्हें काफी महंगा पड़ा.