बर्थडे मनाने 5 माह की बच्ची छोड़ वोदका पीने लगी मां, फिर हुआ कुछ ऐसा...

Wait 5 sec.

दिल दहला देने वाली यह घटना ब्रिटेन की 37 साल की नताशा बर्क्स ने अपनी जन्मदिन की पूर्व संध्या पर दोस्त के साथ वोडका की पार्टी की, जबकि 5 महीने की मासूम बेटी रायन को सोफे पर अकेला छोड़ दिया. नशे में धुत्त मां ने रातभर बच्ची पर नजर न रखी, न रात के दूध का समय चेक किया. सुबह तक रायन की सांसें थम चुकी थीं. कोर्ट ने नताशा को दोषी ठहराया है.