अमेरिका की रहने वाली पॉडकास्ट होस्ट और कंटेंट क्रिएटर एलेक्ज़ेंड्रा कैन विल्डेसन हर दिन असहनीय दर्द के साथ जीवन बिता रही हैं. वह 6 लाइलाज बीमारियों से पीड़ित हैं जिनमें सबसे दुर्लभ बीमारी है पॉलीआर्टराइटिस नोडोसा (PAN), जो रक्त वाहिकाओं में सूजन पैदा कर अंगों को नुकसान पहुंचाती है.