सुपरस्टार अक्षय कुमार और अरशद वारसी की कोर्टरूम कॉमेडी-ड्रामा फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ इस शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. सुभाष कपूर द्वारा निर्देशित इस फिल्म में दो जॉली (अक्षय कुमार और अरशद वारसी) पहली बार एक साथ नज़र आ रहे हैं. इस वजह से फिल्म को लेकर दर्शकों में खूब एक्साइटमेंट थी. हालांकि इसकी धुआंधार एडवांस बुकिंग नहीं हुई फिर भी इसने प्री टिकट सेल में ठीक ठाक कलेक्शन कर लिया था. वहीं फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है. चलिए यहां जानते हैं ‘जॉली एलएलबी 3’ ने रिलीज के पहले दिन यानी शुक्रवार को कितना कलेक्शन किया है?‘जॉली एलएलबी 3’ ने रिलीज के पहले दिन कितने करोड़ से ओपनिंग की है? ‘जॉली एलएलबी’ फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म साल 2013 में रिलीज हुई थी और इसमें अरशद वारसी ने जॉरी का किरदार निभाया था. इसके बाद 2017 में आई जॉली एलएलबी 2 मे अक्षय कुमार ने जॉली बनकर हर किसी का दिल जीत लिया दोनों ही फिल्मों को दर्शको से भरपूर प्यार मिला था. अब इस फ्रेंचाइजी का तीसरा पार्ट रिलीज हुआ है. फर्स्ट डे फिल्म को देखने वालों ने इसकी खूब तारीफ की है. वहीं अक्षय कुमार, अरशद वारसी और सौरभ शुक्ला की एक्टिंग की खूब सराहना हो रही है. इसी के साथ ‘जॉली एलएलबी 3’ ने अच्छी ओपनिंग की है.सैकनलिक की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक अक्षय कुमार और अरशद वारसी की फिल्म ने रिलीज के पहले दिन 12.50 करोड़ का कलेक्शन किया है.हालांकि ये शुरुआती आंकड़े हैं ऑफिशियल डाटा आने के बाद इनमें थोड़ा बहुत बदलाव हो सकता है.‘जॉली एलएलबी 3’ ने पहले दिन कई फिल्मों का तोड़ा रिकॉर्ड‘जॉली एलएलबी 3’ की शुरुआत अच्छी हुई है. फिल्म ने रिलीज के पहले दिन 10 करोड़ की कमाई कर साल 2025 के एक या दो नहीं कई फिल्मों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है. कोईमोई के आंकड़ों के मुताबिक इस फिल्म ने इन मूवीज के ओपनिंग डे की कमाई को मात दी है.मिराई (हिंदी) -1.75 करोड़ रुपयेद बंगाल फाइल्स- 1.85 करोड़ रुपयेपरम सुंदरी 7.37 करोड़ रुपयेकुली (हिंदी)- 4.5 करोड़ रुपयेसन ऑफ सरदार 2- 7.25 करोड़ रुपयेधड़क 2- 3.65 करोड़ रुपयेमहावतार नरसिम्हा- 1.86 करोड़ रुपयेनिकिता रॉय- 22 लाख रुपयेमालिक- 4.02 करोड़ रुपयेआंखों की गुस्ताखियां- 35 लाख रुपयेमेट्रो इन दिनों- 4.05 करोड़ रुपयेमां- 4.93 करोड़ रुपयेसितारे जमीन पर- 10.70 करोड़ रुपयेभूल चूक माफ- 7.20 करोड़ रुपयेकेसरी वीर- 25 लाख रुपयेकंपकंपी- 26 लाख रुपयेद भूतनी- 1.19 करोड़ रुपयेफुले- 15 लाख रुपयेग्राउंड जीरो- 1.20 करोड़ रुपयेकेसरी चैप्टर 2- 7.84 करोड़ रपुयेजाट- 9.62 करोड़ रुपये द डिप्लोमैट- 4.03 करोड़ रुपयेक्रेजी- 1.10 करोड़ रुपयेइनके अलावा इस फिल्म ने सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव (50 लाख रुपये), मेरे हसबैंड की बीवी (1.75 लाख रुपये), बैडएस रवि कुमार (3.52 करोड़ रुपये), लवयापा (1.25 करोड़ रुपये) देवा (5.78 करोड़ रुपये), इमरजेंसी (3.11 करोड़ रुपये), आजाद (1.50 करोड़ रुपये) और फतेह (2.61 करोड़) रुपये के पहले दिन के कलेक्शन को मात दे दी है.जॉली एलएलबी 3 के बारे मेंजॉली एलएलबी में अरशद वारसी मुख्य भूमिका में थे, जबकि जॉली एलएलबी 2 में अक्षय कुमार मुख्य भूमिका में थे. इस थ्री-क्वल में दोनों जॉली और सौरभ शुक्ला अपनी आइकॉनिक भूमिका में हैं. हुमा कुरैशी और अमृता राव ने भी पिछली फिल्मों के अपने किरदारों को दोहराया है. यह ब्लैक कॉमेडी लीगल ड्रामा स्टार स्टूडियो 18 और कांगड़ा टॉकीज़ द्वारा निर्मित है.