नई दिल्ली: इंडियन ओवरसीज़ कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा ने पाकिस्तान की तारीफ करते हुए ऐसा बयान दे दिया जिसने कांग्रेस को कटघरे में खड़ा कर दिया. उन्होंने कहा – "जब मैं पाकिस्तान गया, तो मुझे घर जैसा लगा." इतना ही नहीं, उन्होंने नेपाल और बांग्लादेश की भी सराहना की और केंद्र सरकार को सलाह दी कि पड़ोसी देशों से रिश्ते बेहतर किए जाएं. पित्रोदा के इस बयान ने राजनीतिक भूचाल ला दिया. बीजेपी ने इसे देश के सैनिकों का अपमान करार दिया और कांग्रेस पर राष्ट्रीय हितों को कमजोर करने का आरोप लगाया. पार्टी नेताओं का कहना है कि जब भारत के सैनिक सरहद पर खून बहा रहे हैं, तब पाकिस्तान पर ऐसे बयान देना 140 करोड़ भारतीयों का अपमान है.इस बीच कांग्रेस ने "वोट चोरी" के आरोपों के बाद नया अभियान छेड़ दिया है. पार्टी ने "वोट रक्षक अभियान" शुरू किया है, जिसके तहत 2024 के लोकसभा चुनाव में मामूली अंतर से हारी सीटों पर निगरानी रखी जाएगी. कांग्रेस ने तय किया है कि हर 20 बूथ पर एक वोट रक्षक तैनात होगा. ये कार्यकर्ता मतदाता सूची पर नजर रखेंगे और किसी भी गड़बड़ी पर चुनाव आयोग से शिकायत करेंगे.उधर फ्रांस की राजधानी पेरिस में सरकार की बजट कटौती नीतियों के खिलाफ जनता का गुस्सा फूट पड़ा. हजारों प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतरे और पुलिस से भिड़ गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया, जिससे भगदड़ मच गई. कई जगह प्रदर्शनकारी पुलिस से उलझते भी दिखे और कई को घसीटकर गाड़ियों में बैठाया गया.लोगों का गुस्सा इसलिए भड़का क्योंकि सरकार ने 2026 के बजट में करीब 4.5 लाख करोड़ रुपये की कटौती का ऐलान किया है. इसमें पेंशन रोकने, स्वास्थ्य-शिक्षा खर्च घटाने, बेरोजगारी भत्ता कम करने और दो राष्ट्रीय छुट्टियां खत्म करने का प्रस्ताव है. प्रदर्शनकारियों ने "ब्लॉक एव्रीथिंग" नाम से आंदोलन शुरू कर दिया है. पिछले हफ्ते भी इसी नाम से हुए विरोध में बसों को आग लगाई गई थी, सड़कों पर बैरिकेड्स और कूड़ेदान डाल दिए गए थे. इस बार भी हालात वैसा ही दिखे. पुलिस की भारी तैनाती और आंसू गैस के बावजूद प्रदर्शनकारी डटे रहे.