Betul Road Accident: डीएसपी आर.पी. चौबे ने बताया कि आज शाम बैतूल हाईवे पर बोलेरो वाहन का टायर फटने से यह हादसा हुआ। बोलेरो में सात साधु सवार थे। इनमें से तीन को सुरक्षित निकालकर अस्पताल भेजा गया है। चार साधु कुएं में गिरे थे, जिनमें से तीन के शव बरामद हो चुके हैं।