Colorful Fish Business: मत्स्यकी वैज्ञानिक डॉ सौगात सासमल ने बताया कि अगर एक टैंक से सिर्फ 2000 मछलियों का उत्पादन भी किया जाए, तो इससे काफी फायदा हो सकता है. बाजार में प्रति मछली की कीमत 20 से 25 रुपये तक होती है. इस हिसाब से महिलाएं घर पर रहकर ही अच्छी कमाई कर सकती हैं.