Gardening Tips: फूलों की महक से अपने गार्डन को महकाने के लिए आप चंपा, रजनीगंधा, गुलाब, बेली और जूही के पौधे लगा सकते हैं. बरसात का मौसम इन पौधों को लगाने के लिए सबसे अच्छा होता है. इनकी देखभाल करने और सही जगह लगाने से ये पूरे गार्डन को एक भीनी और मनमोहक खुशबू से भर देंगे, जिससे वातावरण हमेशा ताजा रहेगा.