दुष्कर्म के आरोप में फंसे DSP ने दो दिन पहले ही की थी Honeytrap की शिकायत, महिला पर ब्लैकमेल करने का आरोप

Wait 5 sec.

दुष्कर्म के आरोप में फंसे छत्तीसगढ़ के डीएसपी याकूब मेनन ने महिला की ओर से केस दर्ज करवाने से 2 दिन पहले ही सरगुजा के डीआईजी के पास उन्हें हनीट्रैप में फंसाने की शिकायत दर्ज करवायी थी। डीएसपी मेनन ने आरोप लगाया है कि महिला ने पहले उनसे नजदीकियां बढ़ाई अब ब्लैकमेल कर रायपुर वाला मकान हड़पने की कोशिश कर रही है।