स्कॉटलैंड के जंगल में सक्रिय एक रहस्यमयी पंथ (cult) और उसके नेता से जुड़ी कहानी ने दुनिया को हिला दिया है. इस घटना का केंद्र है अमेरिका की 20 वर्षीय युवती आलिया जॉनसन, जो आत्म-खोज की चाह में इस पंथ से जुड़ीं, लेकिन कुछ ही महीनों में उनकी जिंदगी एक दुखद और भयावह मोड़ पर आकर खत्म हो गई.