कांच के डिब्बे में रखी जीभ, 48 वर्ष में देह त्याग, कौन थीं इंद्र बाईसा?

Wait 5 sec.

Nagaur News: नागौर जिले के खुडद गांव में स्थित इंद्र बाईसा मंदिर आस्था और लोककथाओं का अद्भुत केंद्र है. कहा जाता है कि मंदिर का निर्माण स्वयं इंद्र बाईसा ने करवाया था. नवरात्रि, होली और साल के अंतिम दिन यहां विशाल मेले लगते हैं. मंदिर की सबसे खास बात यह है कि यहां आज भी इंद्र बाईसा की जीभ कांच के डिब्बे में सुरक्षित रखी हुई है.