मकान मालिक होने पर भी कार में रहने को मजबूर है बुजुर्ग, तलाक ने किया बुरा हाल!

Wait 5 sec.

इंग्लैंड के 63 साल के माइकल एटकिंसन अपनी पुरानी कार में दो महीने से गुजारा कर रहे हैं. तलाक की वजह से घर से दूर हैं. हालत है ये कि मकान मालिक होने के कारण काउंसिल ने मदद से मना कर दिया.नतीजा ये है कि वे दिल की बीमारी से जूझते हुए, ठंडे खाने और सर्विस स्टेशन के बाथरूम पर निर्भर हैं. वे रातें सड़क किनारे बिताते हैं. माता-पिता की बिगड़ती सेहत के बीच यह संघर्ष और दर्दनाक है.