Live PM Modi MP Visit: पीएम नरेन्द्र मोदी पहुंचे इंदौर एयरपोर्ट, यहां से धार पहुंचकर करेंगे देश के पहले पीएम मित्र पार्क का शिलान्यास

Wait 5 sec.

Live PM Narendra Modi MP Dhar Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज धार, मध्य प्रदेश में देश के पहले पीएम मित्र पार्क का शिलान्यास करेंगे। 2158 एकड़ में फैला यह पार्क कपास आधारित उद्योगों को बढ़ावा देगा। तीन लाख रोजगार सृजित होंगे, छह लाख कपास किसानों को लाभ मिलेगा। इससे 'फार्म से फाइबर, फैक्ट्री से फैशन और फारेन' विजन को साकार होगा।