नालंदा की रणभूमि: तेजस्वी की तेजी या नीतीश की नीति? चुनाव में कौन मारेगा बाजी?

Wait 5 sec.

Bihar Chunav 2025: बिहार का नालंदा जिला जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जन्म हुआ और जहां उनकी राजनीतिक जड़ें गहरी हैं, वहां अब तेजस्वी यादव की धमक ने सियासी हलचल मचाई है. 'बिहार अधिकार यात्रा' के क्रम में वह जब नालंदा के इस्लामपुर और हिलसा पहुंचे तो बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उन्हें देखने-सुनने पहुंची. बेरोजगारी, पलायन और नौकरी जैसे मुद्दों को उठाते हुए जहां उन्होंने युवाओं के मन को छूने की कोशिश की वहीं, जातिगत आधार पर राजनीति भी साधने की कोशिश की. लेकिन, सवाल यह की नीतीश कुमार के गढ़ में बीते चुनावों में राजद (महागठबंधन) का कैसा प्रदर्शन रहा है और इस बार कैसी सियासी तस्वीर बनती दिख रही है.