MP Cheetah Project: मध्य प्रदेश में अब 'देसी' हो गए चीते, रास आया हवा-पानी

Wait 5 sec.

Cheetah Relocation in India: मध्य प्रदेश में चीता पुनर्वास परियोजना के तीन साल पूरे हो गए हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने 2022 में कूनो नेशनल पार्क में चीतों को छोड़ा था। चीतों ने यहां की जलवायु को अपनाया, शावकों का जन्म हुआ। अब मंदसौर के गांधीसागर अभयारण्य में भी चीते शिफ्ट किए जा रहे हैं।