PM का विजन लिया और 'मोदी' को बनाया पहचान, गुल्फराज ने लिख डाली Success story

Wait 5 sec.

Startup Success Story : विचारों की कोई दीवार नहीं होती... अगर सोच सच्ची हो तो राहें खुद-ब-खुद बनती चली जाती हैं... यह कहानी कटिहार के मुस्लिम युवक गुल्फराज की है जिनकी पहचान अब 'पीएम मोदी के जबरा फैन' के तौर पर बन चुकी है. गुल्फराज की कहानी सिर्फ एक कारोबारी सफलता नहीं, बल्कि एक सोच की जीत है... उस सोच की जो सीमाओं, पहचान और पूर्वाग्रहों से ऊपर उठकर एक राष्ट्रनिर्माण की दिशा में काम करती है. एक अल्पसंख्यक युवक का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन से प्रभावित होकर पीएम मोदी के नाम से एक ब्रांड खड़ा कर यह साबित किया है कि आज का भारत अवसरों का भारत है, जहां सपनों की कोई जाति, मजहब या सरहद नहीं होती. गुल्फराज की प्रेरक कहानी ऐसी है जो साबित करती है कि कैसे अपनी सकारात्मक सोच से पूरी तस्वीर बदली जा सकती है.