'रहने लायक नहीं बेंगलुरू', खराब रोड-ट्रैफिक जाम से तंग दिग्गज कंपनी की घोषणा

Wait 5 sec.

Bengaluru News: BlackBuck ने बेंगलुरु के ORR से ऑफिस शिफ्ट करने का फैसला किया है. कंपनी के चीफ राजेश यबाजी ने इसके लिए खराब सड़कें और ट्रैफिक को जिम्मेदार ठहराया. मोहन दास पाई और किरण मजूमदार शॉ ने भी इसके लिए सरकार को घेरा है.