भारतीय क्रिकेट टीम को नया स्पांसर मिल गया है। बीसीसीआई ने नए नियमों का पालन करते हुए Dream11 का करार रद्द कर दिया था और इसके बाद भारतीय टीम बिना किसी स्पांसर के एशिया कप-2025 खेलने पहुंची थी। टीम की जर्सी पर इस समय किसी भी कंपनी का नाम नजर नहीं आता है।