Turnip Farming Tips : शलजम, जो कभी गुलामों की फेवरेट सब्जी के तौर पर जानी जाती थी, आज किसानों के लिए पैदावार और आमदनी का बेहतर जरिया बन सकती है. विशेषज्ञों का कहना है कि शलजम की खेती से अच्छी कमाई की जा सकती है, बस किसान को कुछ महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखना होगा.