बरेली में एक्ट्रेस दिशा पाटनी के घर हुई फायरिंग की घटना का जिक्र करते हुए सीएम योगी ने कहा कि एक अपराधी मारीच बनकर आया था. जब उसको यूपी पुलिस की गोली ने भेदा तो चिल्ला रहा था कि गलती हो गई, जो मैं उत्तर प्रदेश आ गया. यह अंजाम हर उस अपराधी का होगा, जो भी कानून तोड़ने का काम करेगा.