MP Government Employee Promotion: पदोन्नति के लिए यदि पुराने नियम को हरी झंडी मिली तो भी नए नियम ही लागू करेगी सरकार

Wait 5 sec.

MP News: एक से जो पदोन्नत हो गए, उनकी बल्ले-बल्ले रहेगी क्योंकि पदावनत नहीं करना होगा और नए नियम में भी उन्हें संरक्षण मिलेगा पर सामान्य वर्ग जो अपने अधिकार के लिए लड़ रहा था, उसके हाथ खाली के खाली रहेंगे क्योंकि ये वर्ग आरक्षण के कारण पिछड़ चुका है और नए नियम में बराबर आने का कोई अवसर भी नहीं दिया है।