इस साल दिवाली पर दर्शकों को हॉरर, कॉमेडी, एक्शन और रोमांस का फुल डोज मिलने वाला है. त्योहार के मौके पर बॉक्स ऑफिस पर महाक्लैश होने जा रहा है, क्योंकि सिनेमा लवर्स के लिए दीपों का त्योहार जबरदस्त हिंदी से लेकर साउथ फिल्में लेकर आ रहा है. खास बात ये है कि इनमें से कुछ फिल्मों का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं.थामामैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की अगली फिल्म 'थामा' दिवाली 2025 पर सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है.फिल्म में आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना लीड रोल में नजर आएंगे.वहीं नवाजुद्दीन सिद्दीकी और परेश रावल भी 'थामा' में अहम किरदार अदा करते दिखेंगे.फिल्म का टीजर रिलीज हो चुका है और अब दर्शकों को फिल्म की रिलीज का इंतजार है.हॉरर लव स्टोरी फिल्म 'थामा' को आदित्य सरपोटदार डायरेक्ट कर रहे हैं.एक दीवाने की दीवानियत'थामा' का सामना बॉक्स ऑफिस पर फिल्म 'एक दीवाने की दीवानियत' से होगा. हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा स्टारर ये रोमांटिक फिल्म पहले 2 अक्टूबर को रिलीज होने वाली थी.लेकिन 'एक दीवाने की दीवानियत' अब दिवाली पर 21 अक्टूबर को बड़े पर्दे पर आएगी.फिल्म का टीजर और कई गाने सामने आ चुके हैं जिसने दर्शकों को काफी एक्साइटेड कर दिया है.दिवाली 2025 पर कई साउथ फिल्में भी होंगी रिलीजकिरण अब्बावरम और युक्ति थरेजा स्टारर फिल्म 'के-रैंप' भी दिवाली पर रिलीज हो रही है. जैंस नानी के डायरेक्शन वाली इस फिल्म में अब्बावरम और थरेजा जैसे स्टार्स भी है.तमिल रोमांटिक एक्शन कॉमेडी फिल्म 'डूड' को कीर्तिस्वरन ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में प्रदीप रंगनाथन, ममिथा बैजू, आर. सरथकुमार, हृदु हारून और रोहिणी भी नजर आएंगे.काथी की फिल्म 'सरदार 2' भी दिवाली पर रिलीज के लिए तैयार है. फिल्म में एक्टर डबल रोल में दिखेंगे.इसके अलावा सूर्या स्टारर फिल्म 'करुप्पु' भी दिवाली पर थिएटर में रिलीज होगी. फिल्म में तृषा कृष्णन, शिवदा, स्वासिका, इंद्रांस और योगी बाबू भी अहम रोल में होंगे.