बिहार के इस इलाके में जल संकट से परेशान लोग-'मौत का वक़्त नज़दीक आ गया, ऐसी मुश्किल पहले कभी नहीं देखी'

Wait 5 sec.

गर्मियां आते ही हाल के वर्षों में उत्तर बिहार में जल संकट बढ़ा है. तालाबों के शहर कहे जाने वाले दरभंगा में वॉटर टैंकर चलते हैं तो चंपारण के इलाके में मकान मालिक अपने घरों में किराएदारों को पानी कम ख़र्च करने की सलाह दे रहे हैं.