H-1B पर फैसला... मची अफरा-तफरी, भारत से US का हवाई किराया भी डबल

Wait 5 sec.

H-1B वीजा पर फीस की बढ़ोतरी के फैसले ने दुनिया भर में खलबली मचा दी है. खासकर भारत के टेक दिग्‍गजों के लिए यह बड़ा झटका है. 24 घंटे में कंपनियों ने कर्मचारियों को अमेरिका वापस आने के लिए बोला है, जिस कारण हवाई किराया भी डबल हो चुका है.