Reported by:प्रियंका काण्डपालWritten by:Rakesh Ranjan KumarLast Updated:September 20, 2025, 17:04 ISTइम्पैक्ट शॉर्ट्ससबसे बड़ी खबरों तक पहुंचने का आपका शॉर्टकटदिल्ली के शकूरबस्ती से बीजेपी के विधायक करनैल सिंह. (फाइल फोटो)नई दिल्ली. दिल्ली के शकूरबस्ती से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के विधायक करनैल सिंह ने शनिवार को दिल्ली नगर निगम (एमसीडी), केएफसी और डोमिनोज जैसे आउटलेट्स को पत्र लिखकर उनसे नवरात्रों के दौरान 9 दिन तक मांसाहारी भोजन बंद करने के लिए कहा है.बीजेपी विधायक ने कहा, “मैंने मैकडी, डोमिनोज, पिज़्ज़ा हट सब को पत्र लिखा है कि हिंदुस्तान सनातनियों का है और यहाँ नवरात्र के दौरान मांस नहीं बिकना चाहिए. उनसे पॉज़िटिव बातचीत चल रही है. वो अपने और कॉरपोरेट हेडक्वार्टर से पहुंचकर बताएंगे.”करनैल सिंह ने आगे कहा, “हिंदुस्तान सनातनियों का है. हम दूसरे धर्मों का सम्मान करते हैं और इसीलिए उन्हें हमारे धर्म का सम्मान करना होगा.” वर्ष 2011 में भारत के वनडे वर्ल्ड कप जीतने पर नग्न होने की इच्छा रखने वाली एक्ट्रेस पूनम पांडेय को लेकर भी बीजेपी विधायक ने अपनी राय जाहिर की. दरअसल, यह घोषणा की गई है कि पूनम पांडेय दिल्ली की वार्षिक रामलीला में रावण की पत्नी मंदोदरी की भूमिका निभाएंगी, जो यूनेस्को द्वारा मान्यता प्राप्त कार्यक्रम है.करनैल सिंह ने एक्ट्रेस पूनम पांडेय को लेकर कहा, “कमिटी से बात हुई है. मैं उनसे अनुरोध करूंगा कि वो इस पर फिर से विचार करें और ये रोल उन्हें न करने दें… ये कमर्शियल नहीं, बल्कि हमारी भावनाओं का सवाल है.” इंद्रप्रस्थ विश्व हिंदू परिषद, दिल्ली के सचिव सुरेंद्र गुप्ता ने भी इस मामले पर गंभीर चिंता जाहिर0 की और लव कुश रामलीला समिति को पत्र लिखकर अपने फैसले पर पुनर्विचार करने का अनुरोध किया.हालांकि, तमाम आलोचनाओं के बाद भी समिति ने कहा कि वे पूनम पांडेय को हटाने पर विचार नहीं कर रहे हैं, तथा तर्क दिया कि अतीत के विवादों के कारण किसी कलाकार को खुद को बेहतर बनाने का अवसर क्या नहीं मिलना चाहिए. पूनम पांडेय के अलावा इस वर्ष 10 दिवसीय रामलीला में रावण की भूमिका के लिए अभिनेता आर्य बब्बर को चुना गया है, जबकि भाजपा सांसद मनोज तिवारी परशुराम की भूमिका निभाएंगे.About the AuthorRakesh Ranjan Kumarराकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ेंराकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h... और पढ़ेंन्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।homedelhiनवरात्रों में 9 दिन बंद करें मांसाहारी भोजन.. मैकडी-डोमिनोज से बोले करनैल सिंहऔर पढ़ें