केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के मुसलमानों को ‘नमक हराम’ कहने वाले बयान ने सियासी भूचाल मचा दिया है. समाजवादी पार्टी महाराष्ट्र के अध्यक्ष अबू आज़मी ने इसे संविधान का अपमान करार देते हुए कहा कि सरकार का पैसा किसी के बाप की जागीर नहीं है. आज़मी ने कहा कि इस मुल्क का हर इंसान टैक्स देता है – चाहे वह नमक खरीदे, कपड़ा खरीदे या जूता. इसलिए किसी को यह हक नहीं कि वह मुसलमानों को सरकारी पैसों का नमक हराम बताए. उन्होंने नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू पर भी वार किया और कहा कि वे उस सरकार को समर्थन दे रहे हैं, जिसके मंत्री मुसलमानों को खुलेआम अपमानित कर रहे हैं. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर दोनों नेता दबाव डालें तो गिरिराज सिंह को इस्तीफा देना पड़ेगा. साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब मंत्री लगातार जहर उगलते हैं तो प्रधानमंत्री को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए.