राजू कलाकार ने की स्टाइल में एंट्री, प्लेट तोड़ उससे बनाया करताल सुनाया गाना!

Wait 5 sec.

वायरल वीडियो मे राजू कलाकार ने एक होटल में तीन मशहूर शख्सों के पीछे से आकर चौंकाने वाली एंट्री की जब वे खाना खा रहे थे. उन्होंने पीछे से आकर प्लेट तोड़ी और उसकी ही करताल बना कर वही गाना सुनाने लगे जिससे वे मशहूर हुए हैं. वीडियो में उनके अलावा मशहूर जमजम ब्रदर्स नजर और मशहूर शेफ बराक ओज़देमिर नजर आ रहे हैं.