आंख से मिली आंख... PM मोदी और बच्चे का सैल्यूट वायरल, पिघल जाएगा दिल- VIDEO

Wait 5 sec.

PM Modi Child Salute Viral Video: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भावनगर रोड शो रविवार को उस समय और खास बन गया जब भीड़ में खड़े एक छोटे बच्चे ने उन्हें सैल्यूट किया. प्रधानमंत्री मोदी ने तुरंत बच्चे के सैल्यूट का जवाब सैल्यूट से दिया. यह मासूम पल कैमरे में कैद हो गया और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. वीडियो में देखा जा सकता है कि पीएम मोदी की गाड़ी पर फूल बरसाए जा रहे थे, नारे लग रहे थे और तभी मासूम बच्चे ने पूरी गंभीरता के साथ सैल्यूट किया. प्रधानमंत्री का भी दिल पिघल गया और उन्होंने मुस्कुराते हुए जवाब में सैल्यूट किया. सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो को लगातार शेयर कर रहे हैं और इसे “दिल छू लेने वाला पल” बता रहे हैं. कई यूजर्स ने लिखा, “यही है असली कनेक्शन जनता और नेता के बीच.”