JFF 2025: लखनऊ में है अब जागरण फिल्‍म फेस्टिवल की मौजूदगी, Zee5 के शो Jaanwar के किरदारों से बात का मौका

Wait 5 sec.

JFF 2025: पूरा कार्यक्रम तीन दिन यानी 19 से 21 सितंबर के बीच लखनऊ के फन रिब्लिक मॉल में आयोजित किया जाएगा। इसकी टाइमिंग शाम 4 बजे से रखी गई है। इस दौरान 26 सितंबर को जी5 पर प्रीमियर होने वाले शो जानवर की कास्ट भी मौजूद रहेगा।