आसमान में रहस्यमय ड्रोन और खौफ में जीते लोग... यूपी में सन्नाटे को तोड़ती 'अफवाह' ने मचाई दहशत

Wait 5 sec.

यूपी के कई जिलों में रात के सन्नाटे को तोड़ती एक अफवाह ने ग्रामीणों की नींद उड़ा दी है. मुजफ्फरनगर से लेकर अयोध्या तक लोग मान बैठे हैं कि आसमान में उड़ते ड्रोन से उनके घरों की रेकी हो रही है. चोरी की साजिश रची जा रही है. अफवाह इतनी हावी है कि बेगुनाह लोग भीड़ का शिकार बन रहे हैं.