Prayagraj News: उत्तरप्रदेश के प्रयागराज में फाफामऊ स्थित चंद्रशेखर आजाद सेतु की 15 दिन की मरम्मत पूरी हो चुकी है. 23 सितंबर से हल्के वाहनों के लिए पुल खोल दिया जाएगा, जबकि भारी वाहनों को 25 सितंबर से आवागमन की अनुमति मिलेगी. पुल की मरम्मत के कारण बंदी से जनजीवन प्रभावित हुआ था, लेकिन अब वाहनों की आवाजाही पुनः शुरू होने से क्षेत्रवासियों को बड़ी राहत मिलने वाली है.