Venus and Ketu conjunction in Leo : सिंह राशि में शुक्र ग्रह गोचर कर चुके हैं, जहां पहले से ही छाया ग्रह केतु विराजमान हैं. ऐसे में एक राशि में दो ग्रहों की युति से द्विग्रही योग बन रहा है, जो 5 राशियों के लिए लगभग 24 दिन तक बेहद फायदेमंद रहने वाला है. इन राशियों को नौकरी व कारोबार के साथ साथ परिवार, रिश्ते, आमदनी, धार्मिक कार्यों में भी फायदा होगा.