ट्रंप से हार के बाद कमला हैरिस के मुंह से निकले थे ये पहले शब्द, कहा था 'हे भगवान...'

Wait 5 sec.

अमेरिका में हुए राष्ट्रपति चुनाव को लेकर कमला हैरिस ने अब कई बातों का खुलासा किया। हैरिस ने अपनी किताब ‘107 डेज’ में कई घटनाओं का भी जिक्र किया है। उन्होंने यह भी माना है कि कभी-कभी उनके और बाइडेन के रिश्तों में खटास भी आई थी।