मिश्का चौधरी ने वुमन स्पीड क्लाइंबिंग प्रतियोगिता में हासिल किया 20वां स्थान

Wait 5 sec.

मिस्का चौधरी स्पीड क्लाइंबिंग में चीन में ही नहीं इससे पहले भी जापान में भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुकी हैं. मिस्का वर्तमान समय में बेंगलुरु में कक्षा 11 की विद्यार्थी हैं. मिश्का के दादा जगदीश प्रसाद भाड़िया ने बताया कि उनकी पोती मिस्का ने यह कीर्तिमान हासिल करके सबको गौरवान्वित किया है.