पत्नी की बिल्ली और पति का कुत्ता.. दोनों लड़ते हैं इसलिए दंपती ने मांगा एक-दूसरे से तलाक

Wait 5 sec.

MP News: भोपाल के एक पालतू पशुओं के प्रेमी परिवार में बिल्ली और कुत्ते की लड़ाई तलाक की दहलीज पर पहुंच गई है। पत्नी का आरोप है कि पति के पालतू कुत्ता उसकी बिल्ली पर भौंकता रहता है, जिससे वह डरी सहमी रह रही है। वहीं पति का कहना है कि पत्नी की बिल्ली उसकी मछलियों के लिए खतरा बन रही है।