Aaj Ki News: दिल्ली के जंगपुरा विधायक तरविंदर सिंह मारवाह ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को चिट्ठी लिखकर नवरात्रि के दौरान मीट की दुकानें बंद करने की मांग की है. उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह को भी इस मुद्दे पर पत्र भेजा. इसी बीच सिनेमा जगत से बड़ी खबर आई है. मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल को 2023 का दादा साहब फाल्के पुरस्कार देने का ऐलान हुआ है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर उन्हें बधाई दी. मोहनलाल को 23 सितंबर को यह सम्मान मिलेगा. क्रिकेट से भी चर्चा गर्म है. पाकिस्तान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस अचानक रद्द कर दी. वहीं सूर्यकुमार यादव ने भी अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में पाक का नाम नहीं लिया. कल पाइक्रॉफ्ट एक बार फिर भारत-पाकिस्तान मैच रेफरी की भूमिका निभाएंगे.