Y2K क्राइसिस याद नहीं क्या ट्रंप अंकल? पहले इतिहास पर तो नजर डाल लेते

Wait 5 sec.

H-1B Visa Fee Hike: इतिहास गवाह है कि Y2K क्राइसिस, 2008 की मंदी और ट्रंप के पहले कार्यकाल की वीजा सख्ती ने भारत की आईटी इंडस्ट्री को बढ़ावा दिया था. एक्सपर्ट्स मानते हैं कि यह नया कदम भी 'रिवर्स ब्रेन ड्रेन' को तेज करेगा और भारत के स्टार्टअप्स और टेक सेक्टर को और मजबूत बनाएगा.