वन टाइम पेमेंट, पुराने वीजा पर लागू नहीं… H-1B Visa के नए नियमों पर व्हाइट हाउस ने दूर किया कन्फूजन!

Wait 5 sec.

व्हाइट हाउस ने स्पष्ट किया कि H-1B वीजा पर सालाना नहीं बल्कि एक बार ही फीस लगेगी और केवल नए आवेदन पर लागू होगी, मौजूदा वीजा धारक और विदेश में रहने वाले लोगों को कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होगा. USCIS और व्हाइट हाउस ने इस फैसले को स्पष्ट किया है.