H-1B Visas News: डोनाल्ड ट्रंप ने H-1B वीजा की फी $215 से बढ़ाकर $100,000 की, जिससे भारतीय पेशेवर और स्मॉल बिजनेस प्रभावित होंगे; लेकिन, ऐसा नहीं है कि यह नीति पूरी तरह से पहाड़ बनकर टूटी है. बल्कि अमेजन, गूगल, मेटा जैसे बड़ी कंपनियां इस नीति से आसानी से उबर सकती हैं.