Bilaspur News: 'चैन बसेरा' के संचालक ऋषिकेश त्रिवेदी ने लोकल 18 से कहा कि शहर के अन्य होटलों में जहां 400 से 500 रुपये तक का किराया लिया जाता है, वहीं वह मात्र 100 रुपये में 24 घंटे के लिए कमरा उपलब्ध कराते हैं.