पाकिस्तानी टीम का 70 मिनट में सरेंडर... एशिया कप में नहीं चला PCB का 'धमकी बम'

Wait 5 sec.

PCB ने दो बड़ी मांगें ICC से की थीं. पहली ये कि मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट को हटाया जाए और दूसरा ये कि भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव पर कथित राजनीतिक बयान को लेकर पेनल्टी लगे. लेकिन ICC ने दोनों मांगें खारिज कर दीं. 70 मिनट तक चलते इस ड्रामे के बाद खबर आई रेफरी तो वही रहेंगे और पाकिस्तान UAE से मैच भी खेलेगा.