कौन हैं लंदन के मेयर सादिक खान...जिनसे इतना खफा हो गए ट्रंप कि ब्रिटेन दौरे के दौरान 'स्टेट डिनर' से करवा दिया बाहर

Wait 5 sec.

ट्रंप द्वारा स्टेट डिनर से बाहर करवाए जाने पर सादिक़ ख़ान का कहना है कि वो मुसलमान हैं और अश्वेत हैं। इसीलिए ट्रंप उनको टारगेट करते हैं। सादिक़ ख़ान, लेबर पार्टी के इकलौते मेयर हैं, जो लगातार तीन बार चुनाव जीते हैं।